Randeep Hooda Lin Wedding Reception: शादी के बाद मुंबई में इस दिन ग्रैंड रिसेप्शन देंगे Randeep-Lin, डेट हुई Leak

Suruchi
Published on:

Randeep Hooda Lin Wedding Reception: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लेशराम (Lin Laishram) ने पिछले महीने की 29 नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में धूम धाम से पारंपरिक रिवाज से शादी रचाई थी। शादी के बाद रणदीप हुड्डा और लिन लेशराम दोनों मुंबई लौट गए और दोनों ने एयरपोर्ट पर जमकर पोज भी दिए। बता दें रणदीप हुड्डा और लिन लेशराम ने ये शादी परिवार के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में ही शादी की थी। लेकिन अब रणदीप और लिन अपनी शादी की ग्रेंड पार्टी मुंबई में देने जा रहे हैं और इसकी तारीख भी लगभग सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कपल इसी महीने की 11 तारीख को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।

11 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिेसेप्शन

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें रणदीप (Randeep Hooda) और लिन लेशराम (Lin Laishram) 11 दिसंबर को अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। ये रिसेप्शन मुंबई में होगा।

शामिल होंगे कई बड़े सितारे

एक्टर रणदीप हुड्डा और लिन लेशराम की शादी के ग्रेंड रिसेप्शन में उनके परिवार वालों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी शामिल होंगे। हालांकि ये रिसेप्शन मुंबई में कहां पर रखा जाएगा इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। अभिनेता रणदीप हुड्डा की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन है इसे लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है। इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी बड़े दिग्गज सेलिब्रिटी को आमंत्रण भेजा गया है।

उम्र का फासला 10 साल

इस कपल की शादी इस वजह से भी काफी चर्चाओं में रही क्योंकि रणदीप और लिन के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा है। बता दे रणदीप की उम्र 47 है हैं, वहीं लिन की उम्र महज 37 साल हैं। शादी के कुछ समय पहले ही एक्टर रणदीप ने लिन के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। लिन मणिपुर की जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। यहां तक कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा शैम्पू सना नाम का ज्वेलरी ब्रांड भी चलाती हैं।