राखी सावंत ने दिशा परमार को दिया ऐसा गिफ्ट, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। वहीं अब हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया हैं, जो सोशल मेडी पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Rakhi Sawant gave such a gift to Disha Parmar, eyes will be torn after  watching VIDEO | दिशा परमार को राखी सावंत ने दिया ऐसा गिफ्ट, VIDEO देख फटी  रह जाएंगी आंखें |

दरअसल, हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी हुई है। शादी के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार ने एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में राहुल ने टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्तों को इनवाइट किया। वहीं ‘बिग बॉस 14’ में राहुल की को-कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत भी इस खास मौके पर मौजूद रही और राखी ने राहुल की दुल्हन दिशा को एक कीमती तोहफा दिया है।

https://www.instagram.com/p/CRbt0-6nRin/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें राखी सावंत ने दिशा परमार को गिफ्ट में एक नेकलेस दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में राखी ने नेकलेस का डब्बा हाथ में लिया हुआ है। जिसे वह वीडियो के अंत में खोलकर दिखाती भी हैं। यह नेकलेस देखने से काफी कीमती नजर आ रहा है। राखी ने इस मौके पर काफी हैवी पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है। वह गाना गाती और झूमती नजर आ रही हैं। वह गाना गा रही हैं, राहुल की आएगी बारात। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।