राहुल ने सुनाई चन्नी के सीएम बनने की कहानी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 16, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के सीएम चन्नी से बात की। जिसके बारे में बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, मैंने जब चरणजीत सिंह चन्नी को फ़ोन करके बताया कि पार्टी आपको मुख्यमंत्री बना रही है तो चन्नी जी रोने लगे। उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैं ग़रीब परिवार से आता हूँ।”

ALSO READ: गुरु नानक देव जी ने स्त्रीयों को समानता का अधिकार दिलाया- बीबी जागीर कौर

आज राहुल गांधी ने सीएम चन्नी की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि, सीएम चन्नी ने कहा कि, दलित हूँ। इससे पहले मैंने कमलनाथ जी, गहलोत जी , बघेल जी को भी बताया था कि पार्टी आपको मुख्यमंत्री बना रही है लेकिन वो लोग नहीं रोए। RSS कभी किसी दलित , महिला या अल्पसंख्यक को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी।

ALSO READ: बंगाल के स्वाद को इंदौर ला रहा है मैरियट होटल का ख़ास फ़ूड फेस्टिवल

राहुल के हाथ आएगी कमान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। दरअसल दिल्ली में शनिवार को आयोजित की गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में इसको लेकर संकेत ये मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहे जाने पर राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के नाम को अध्यक्ष पद के लिए आगे किया था। इस पर बाकी सभी सदस्यों ने भी एकमत होकर अपनी सहमति व्यक्त कर दी। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए जब राहुल गांधी से कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इस पर विचार करेंगे।