सुल्तानपुर कोर्ट से राहुल को मिली जमानत, 5 साल पहले दर्ज हुआ था मानहानि का केस, जानें क्या है पूरा मामला

Share on:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत। सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट ने उन्हें आज यानी मंगलवार को मानहानि मामले में जमानत मिल गई है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने 25-25 हजार के दो बॉन्ड भरे।

क्या है पूरा मामला:

बता दें कि राहुल गांधी का यह मामला 5 साल पुराण है। राहुल गांधी ने 5 साल पहले गुजरात में अमित शाह के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। इसके बाद बीजेपी के समर्थकों ने उन पर FIR दर्ज की थी और कोर्ट में यह मामला पहुँच गया था।

इसके साथ राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है। राहुल के इस बयान के बाद सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। जिस पर आज कोर्ट ने सुनवाई कर राहुल को जमानत दे दी है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा:

बता दें कि अभी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी पहुँच चुकी है। इस दौरान उन्हें देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ी है। बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच आपस में विरोध भी देखा गया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि एक साल पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमने भारत जोड़ो यात्रा की। इस दौरान हजारों लोग 4 हजार किलोमीटर तक एक साथ मिलकर चले।