राहुल गांधी ने PM मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- मोदी का जन्म OBC में नहीं, सामान्य जाति में हुआ

Share on:

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पीएम मोदी की जाति को लेकर एक चौकानें वाला बयान दिया है। इस समय राहुल गाँधी ओडिशा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी की जाती को लेकर कहा, “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था। वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है। ”

इसके जवाब में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “मैंने सुना है कि अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की बात की है। भ्रष्टाचार और काले कारनामें करने वाले और कर भी क्या सकते हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है। अब 2G, कोयला घोटाले की कहानी बंद हो गई है। हम कांग्रेस की परेशानी समझते हैं।”

राहुल गाँधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, “राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए। उनको यह नहीं मालूम कि तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं। तेली समाज के लोग OBC वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उसी समाज से हैं। राहुल गांधी को देश के बारे में, देश के समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है।”