इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर, रतलाम, उज्जैन, महू के बाद अब पांचवें शहर खरगोन में गुरुवार से रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया है। यहां 39 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे। इस पर 29 करोड़ शासन के द्वारा व्यय होंगे। बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से मीटर संबंधी कोई भी राशि नहीं ली जाएगी।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता एसआर बमनके ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार कंपनी क्षेत्र के पांचवें शहर खरगोन में स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य गुरुवार दोपहर प्रारंभ हुआ। खऱगोन शहर के सराफा फीडर के उपभोक्ता कृष्णा बोंदर महाजन के यहां पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया। इस मौके पर खरगोन अधीक्षण यंत्री डीके गाठे, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर अन्य बिजली अधिकारी, कर्मचारी एवं उपभोक्तागण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे भी बताए गए।
संलग्न- इंदौर संभाग के खरगोन में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर कार्य शुभारंभ का