MP

Queen Elizabeth II Funeral : कुछ देर में शुरू होगा ‘महारानी’ का अंतिम संस्कार, भारत, अमेरिका और फ़्रांस के राष्ट्रपति हैं मौजूद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 19, 2022

गौरतलब है कि ब्रिटेन (Britain) की महारानी महारानी एलिजाबेथ-II (Elizabeth II ) का निधन 8 सितंबर को 96 साल की अवस्था में हो गया था। 1952 में वे ब्रिटेन की महारानी बनी थी, जिसके बाद 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं। एलिजाबेथ ब्रिटेन के साथ ही 15 और देशों की भी महारानी थीं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से करीब 2000 मेहमान पहुंचे हैं, जिनमें दुनिया के विभिन्न देशों के राजा, राजकुमार, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उपस्थित हुए हैं ।

Queen Elizabeth II Funeral : कुछ देर में शुरू होगा 'महारानी' का अंतिम संस्कार, भारत, अमेरिका और फ़्रांस के राष्ट्रपति हैं मौजूद

Queen Elizabeth II Funeral : कुछ देर में शुरू होगा 'महारानी' का अंतिम संस्कार, भारत, अमेरिका और फ़्रांस के राष्ट्रपति हैं मौजूद

Also Read-CM शिवराज सिंह चौहान ने हटाया झाबुआ SP को, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

कुछ देर में शुरू होगा अंतिम संस्कार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पुरे राजकीय सम्मान और शाही परिवार की परम्परा के साथ किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के पास में ही दफनाया जाएगा।

Queen Elizabeth II Funeral : कुछ देर में शुरू होगा 'महारानी' का अंतिम संस्कार, भारत, अमेरिका और फ़्रांस के राष्ट्रपति हैं मौजूद

Also Read-Yogi Adityanath Mandir: जानिए कहां बना योगी आदित्यनाथ का मंदिर, पूजन-पाठ के साथ ही बजते हैं योगी भजन

भारत, अमेरिका और फ़्रांस के राष्ट्रपति हैं मौजूद

सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II के अंतिम संस्कार में दुनिया भर से करीब दो हजार मेहमान ब्रिटेन पहुंचे हैं। इनमें जहां दुनिया के विभिन्न देशों के राजा, राजकुमार, प्रधानमंत्री उपस्थित हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे राष्ट्राध्यक्ष भी उपस्थित हैं।