चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, दूसरी बार सम्भालेंगे उत्तराखंड की कमान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 21, 2022

देहरादून। उत्तराखंड की कमान एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के हाथ आ गई है। आपको बता दें कि, उत्तराखंड (Uttrakhand new CM) का नया सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ही होंगे। आज बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगी। इस दौरान पार्टी ने एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर भरोसा जताया। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे।

ALSO READ: Indore में 12-14 वर्ष के बच्चों को 23 मार्च से लगेगा कोविड का टीका, ये स्कूल होंगे Vaccination Center

चुनाव हारकर भी मुख्यमंत्री बनेंगे पुष्कर सिंह धामी, दूसरी बार सम्भालेंगे उत्तराखंड की कमान

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी। जिसके बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ था लेकिन अब पूर्णविराम लग गया है। आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में सीएम के चेहरे के लिए कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा था। बताया जा रहा है कि, 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं।

ALSO READ: अपराधियों पर चला Yogi का बुलडोजर, दिनदहाड़े हुआ वांटेड सोनू का एनकाउंटर

आपको बता दें कि, उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं है। इस बार के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने चुनाव हारे थे। हालांकि अब एक बार फिर धामी को विधानसभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ना पड़ेगा। और ये तभी संभव होगा, जब कोई विधायक अपनी सीट से इस्तीफा देगा। हालांकि अभी तक बीजेपी के कई विधायक धामी के लिए सीट छोड़ने का दावा कर चुके हैं लेकिन किसी का अभी तक इस्तीफा नहीं आया है।