पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी और कैप्टन ने सीटें तो बाँट ली, पर इस संकट का क्या होगा? पढ़े पूरी खबर

Piru lal kumbhkaar
Published on:

पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Punjab 2022) को लेकर सियासत गर्माने लग गई हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पंजाब लोक कांग्रेस(Punjab Lok Congress) के संस्थापक और मुख्य नेता के साथ ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से मुलाकत के बाद ये तय हो गया था कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के बीच गठबंधन (alliance) होगा।

must read: बिहार का भ्रष्ट engineer: नोटों के इतने बंडल मिलें की अधिकारियों के होश उड़ गए

इसके बाद बड़ी खबर ये आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी राज्य की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से BJP 70-80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। बीजेपी सूत्रों के हवाले से कहा गया हैं कि हमने अलग-अलग सहमतियों के आधार पर सीट बांटने का फैसला किया है। हालांकि अभी यह कहा जा रहा हैं कि इस गठबंधन का चेहरा कौन होगा? ये तय नहीं किया गया हैं।