इंदौर। इंदौर जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता करने वाले तीन कॉलेजों की संपत्तियों को नीलाम किया जायेगा। इन कॉलेजों द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2011-12 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की गई थी।
अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त कॉलेजों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में संबंधित तहसीलदारों द्वारा आर.आर.सी. जारी कर सम्पत्तियां कुर्क की गई थी। उन्होंने बताया कि 29 मई को ग्रेटर मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज और पायोनियर इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस कॉलेज के 58/2 मोहनपुरा प्राईम सिटी वीणा नगर इंदौर स्थित भवन की नीलामी होगी।
इसी तरह 15 जून को श्वेता पैरामेडिकल कॉलेज के 773/19 मेघदूत नगर इंदौर स्थित भवन की नीलामी की जायेगी। उपरोक्त संपत्ति की नीलामी हेतु संबंधित तहसीलदार से संपर्क कर पूर्ण विवरण प्राप्त किया जा सकता है।