पति Nick Jonas को स्टेज पर किस करती नज़र आई Priyanka Chopra, वीडियो हुआ वायरल

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड की देसी गर्ल अपनी बेबाकी और अपनी बेहरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सभी जगह अपनी एक अलग पहचान रखने वाली प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल सर्विस को लेकर भी सुर्खिओ में बनी रहती हैं. हाल ही में प्रियंका यूक्रेन से आए शरणार्थियों से मिलने पौलेंड पहुंची थीं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल को होस्ट करती नजर आईं. जहां उनके पति निक जोनास ‘जोनास ब्रदर्स’ के साथ परफॉर्म करते दिखे. हालांकि पूरे इवेंट में जोनास और प्रियंका की लव कैमिस्ट्री ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल को प्रियंका चोपड़ा जोनास ने होस्ट किया था. अब शो का ही एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निक जोनास और निक जोनास सबके सामने एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.

Also Read – Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया सांसद शंकर लालवानी के साथ ई रिक्शा का सफ़र, महिला चालक ने चलाई ई रिक्शा

वीडियो में जोनास ब्रदर्स ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद एक इंट्रोडक्शन देते दिख रहे हैं. वहीं इंट्रोडक्शन के लास्ट में निक जोनास वाइफ प्रियंका का क्यूट इंट्रोडक्शन के साथ स्टेज पर बुलाते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा आते ही सबके सामने स्टेज पर ही निक को किस करने लगती हैं. इसके बाद प्रियंका जोनास ब्रदर्स से भी गले लगती है.

 

इवेंट में प्रियंका चोपड़ा एक कलरफुल ड्रेस पहने ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के मंच पर काफी जोश के साथ होस्ट करती दिखी. वहीं वीडियो में काला चश्मा लगाए प्रियंका चोपड़ा का काफी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है.