MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की सूची पर फोकस किया जा रहा है जनता से पहले ही पार्टियों कई बड़े वादे कर चुकी है और अब भी कई सभाओं के माध्यम से जनता से संवाद किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की राजनीति में देखने में आ रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेता टिकट कटने के दर से शक्ति प्रदर्शन करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
देखा जाए तो मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तक चार सूची के माध्यम से 136 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया गया है, जिनमें सांसद मंत्री भी शामिल है। ज्यादातर पार्टी ने अपने विधायकों पर ही दाव आजमाया है। ऐसे में कुछ नेता ऐसे भी है, जिन्हें आगामी सूची में अपना टिकट काटने का डर है।
ऐसे में वे भारी समर्थ हो के साथ सीएम हाउस पर अपना दावा ठोक रहे हैं। दरअसल, हाल ही में पंधाना सीट से विधायक राम डोंगरे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार विधायक जी को इस बार उनका टिकट कट सकता है। ऐसे में उन्होंने सूची जारी होने से पहले ही सीएम हाउस पर शक्ति प्रदर्शन किया हैं।
गौरतलब है कि, भाजपा की सूची सामने आने के बाद बहुत से नेता टिकट कटने के बाद विपक्षी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में जो नेता टिकट को लेकर सामंजस्य में है। वह अभी से ही शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी को अपनी दावेदारी बता रहे हैं। हालांकि देखना होगा पार्टी अपनी पार्टी सूची में किन उम्मीदवारों को चुनती है।
लेकिन जिन्हें अभी से टिकट का डर है वह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। खंडवा जिले की पंधाना सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। काफी लंबे समय से यह सीट भाजपा के कब्जे में है लेकिन कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने वाली छाया मोरे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है ऐसे में पार्टी उन पर भी दाव आजमा सकती है।