मध्य प्रदेश में राहुल गाँधी की यात्रा को लेकर तैयारी शुरू, कांग्रेस राज्य में गठित कर रही अलग-अलग समितियां

Meghraj
Published on:

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा पहले राजस्थान फिर वहां से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत की तैयारी में जुट चुके है। जिसके चलते देश कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य में अलग-अलग स्थानों से यात्राएं निकाली जाएंगी।

प्रदेश के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली जाएगी। जिसमें राज्य की जनता भी शामिल होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस यात्रा को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रहे है। जीतू पटवारी इस यात्रा की कार्ययोजना बनाने और प्रचार-प्रसार के लिए राज्य में अलग-अलग समितियां गठित कर रहे हैं।

कांग्रेस के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि इस यात्रा से जितना अधिक लोकसभा चुनाव में फायदा हो सके, उतना अच्छा। इसीलिए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं द्वारा सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से किसान, युवा, महिला, मजदूर, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी से मिलवाने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस की तरफ से मीडिया को बताया गया है कि यात्रा से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए ग्वालियर-चंबल, विंध्य, बुंदेलखंड, महाकोशल, मालवा और नर्मदापुरम आदि क्षेत्रों से यात्राएं निकालना प्रस्तावित है। इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यात्रा के दौरान प्रदेश में पांच बड़ी न्याय सभाएं भी होंगी।
आपको बता दें कि फिलहाल राहुल गाँधी बंगाल और बिहार में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे है।