इंदौर में जया किशोरी की भागवत कथा के लिए तैयारी शुरू, भूमि पूजन कल

RitikRajput
Published on:

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित प्रख्यात प्रवचन कार जया किशोरी की भागवत कथा के लिए आयोजन स्थल का भूमि पूजन कल बुधवार को किया जाएगा । इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में सभी प्रमुख और प्रख्यात संत गण भी शामिल होंगे ।

विधायक शुक्ला ने बताया क विश्वविख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता व सरस कथावाचिका सुश्री जया किशोरी जी के श्रीमुख से 10 से 16 अक्टूबर तक दलालबाग में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।

इस आयोजन के लिए कथास्थल दलालबाग एयरपोर्ट रोड पर 27 सितम्बर बुधवार को सुबह 10.30 बजे ध्वज स्थापित कर भूमिपूजन किया जाएगा। इस मौके पर महामंडलेश्वर रामचरणदासजी महाराज, हंसदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर चिन्मयानंदजी महाराज, विद्याधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदासजी , पंचकुईया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, वीर बगीची पीठाधीश्वर महंत पवनानंदजी महाराज , श्री रामचरण शर्मा वैदिक जी, पंडित पवन शर्मा जी हंसदास मठ , पंडित विनायक जी पाण्डे, विधाधाम पंडित दिनेश शर्मा जी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इस भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो जाएगी।