अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां हुई शुरू, शामिल होने जबलपुर आएंगे उप राष्ट्रपति

bhawna_ghamasan
Published on:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर जबलपुर में बड़ा आयोजन किया जाएगा इस राष्ट्रीय आयोजन में उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सहित कई वरिष्ठ गणमान्य नागरिक हिस्सा लेंगे। ये आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन यानी 21 जून को किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है भारत सरकार की आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बैठक ली।इस बैठक में मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा भी शामिल हुए। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि योग दिवस के आयोजन में उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ समेत अनेक गणमान्यजन भाग लेंगे।

naidunia

 

ट्रांसपोर्टेशन, सुरक्षा और तकनीकी तैयारी शुरू

बैठक में बताया गया है कि 9वें योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जबलपुर में होना तय हुआ है। इसी को लेकर आयोजित बैठक में आयोजन से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई योग दिवस में शामिल होने वाले लोग व उनके ट्रांसपोर्टेशन, रिफ्रेशमेंट नेट कनेक्टिविटी, अतिथियों के रुकने की व्यवस्था, सुरक्षा व इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी, के दायित्व मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कार्यक्रम के समय वह आमंत्रित अतिथियों की सूची के साथ आउटडोर पब्लिसिटी योग दिवस के पूर्व बड़ा योग ट्रेनिंग आदि पर चर्चा की गई और सभी प्रकार के कार्यों का आयोजन किया जाने का काम सौंपा।

यह हैं सौभाग्य की बात

आपको बता दे बैठक में ये भी कहा गया है कि आयोजन बेहतरीन होगा कार्यक्रम को लेकर एक उत्साहित माहौल बनाए और पार्कों व अन्य स्थानों पर भी योग कार्यक्रम रखा जाए। बैठक में कलेक्टर सौरव कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का यह आयोजन जबलपुर के लिए सौभाग्य की बात है इसे बेहतरीन तरीके से संपन्न करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक में आयुक्त आयुष मध्य प्रदेश शासन व भारत सरकार की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, एडीएम मिशा सिंह, विमलेश सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More:अंबानी परिवार में आई खुशियां,बड़ी बहु श्लोका ने बच्ची को दिया जन्म, खिल उठा पूरा खानदान