अंबानी परिवार में आई खुशियां,बड़ी बहु श्लोका ने बच्ची को दिया जन्म, खिल उठा पूरा खानदान

bhawna_ghamasan
Published on:

अंबानी परिवार में एक बार फिर गूंजी किलकारी। जी हां बड़ी बहू श्लोका ने बच्ची को जन्म दिया है मुकेश सुनीता की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी फिर से एक बार पिता बन गए हैं और एंटीलिया में एक बच्ची ने आगमन किया हैं। आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने एक बच्ची को जन्म दिया है आपको बता दें, आकाश और श्लोका की यह दूसरी संतान हैं। उनको पहले एक बेटा हैं जिसका नाम पृथ्वी हैं।

Mukesh Ambani's First Photo with Grandson Goes Viral as Akash and ...

 

कुछ दिनों पहले नीता मुकेश अंबानी के नाम पर एक कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी थी। जिस दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हुई थी। तस्वीरों में श्लोका अंबानी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। इसके बाद उनके दोबारा मां बनने की खबरें भी चर्चाओं में थी। अब हाल ही में उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है।

Also Read:
समुंद्र किनारे फिर दिखा Palak Tiwari का हसीन अंदाज, तस्वीरें देख आप भी हार बैठेंगे दिल

 

2019 में हुई थी शादी।

आपको बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मार्च 2019 में हुई थी। श्लोका और आकाश दोनों बचपन के दोस्त थे। शादी के साल भर बाद ही श्लोका मां बन गई थी। 10 दिसंबर 2020 को एंटीलिया में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था, जो अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य के रूप में आया उनका नाम पृथ्वी अंबानी रखा गया। पृथ्वी की फोटो अक्सर उनके दादा मुकेश अंबानी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।जिससे ये तो साफ हैं की दादा पोता की बॉन्डिंग बहुत तगड़ी हैं।