प्रधानमंत्री मोदी का ममता सरकार पर तीखा हमला- महिलाएं असुरक्षित, विकास में दीवार बनी TMC सरकार

Author Picture
By Dileep MishraPublished On: July 18, 2025
पीएम मोदी का बंगाल दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्गापुर में आयोजित एक जनसभा में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बंगाल का नौजवान पलायन को मजबूर है, क्योंकि राज्य की सरकार विकास की राह में बाधा बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में ₹5400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जिनमें गैस पाइपलाइन, स्टील प्लांट, और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास शामिल हैं। यह ‘समृद्ध और विकसित बंगाल’ के सपने को साकार करने का प्रयास है। जिस दिन टीएमसी की दीवार गिरेगी, उसी दिन बंगाल विकास की नई रफ्तार पकड़ लेगा।

बेटियों की सुरक्षा से किया गया समझौता

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कोलकाता में हुई गैंगरेप की दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जो सरकार बलात्कारियों और दरिंदों को बचाने में लगी हो, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। “बेटियों की अस्मिता पर हमला हो और सरकार आंख मूंद ले, यह सहन नहीं किया जाएगा।” उन्होंने बंगाल की महिलाओं को वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, और अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी।

तुष्टीकरण की राजनीति ने राज्य को गड्ढे में डाला

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति में डूबी हुई है, जिसने बंगाल को गर्त में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही धरती है, जिसने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बिपिन चंद्र पाल और रास बिहारी बोस जैसे राष्ट्रभक्तों को जन्म दिया, लेकिन आज वहीं पर भ्रष्टाचार और माफिया राज फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह असम, त्रिपुरा और ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व में तेज़ विकास हो रहा है, वैसा ही बंगाल भी कर सकता है, बस एक सही नेतृत्व की जरूरत है।

बंगाल के पास हर संसाधन है, जरूरत है नई सोच की

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पास हर वो संसाधन है जो किसी भी औद्योगिक राज्य को चाहिए – नदियां, समुद्र, बंदरगाह, खनिज और युवा शक्ति। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों में बंगाल की अहम भूमिका हो सकती है। “हम चाहते हैं कि रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से पहुंचे, ताकि लोगों का जीवन आसान हो।” उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन परियोजना से न केवल रसोई को फायदा होगा, बल्कि उद्योगों को भी नया जीवन मिलेगा।

बीजेपी बनाम ‘भारत तोड़ो’ गठबंधन

मोदी ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस और TMC जैसे दलों का गठजोड़ सिर्फ “मोदी को गाली देने और भ्रष्टाचार बचाने” के लिए बना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह बंगाल को फिर से “देश के औद्योगिक नक्शे पर चमकता सितारा” बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा और भाषण न केवल आगामी 2026 विधानसभा चुनावों की जमीन तैयार करने की कोशिश है, बल्कि भाजपा की रणनीति का हिस्सा भी है। जहां विकास और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के माध्यम से ममता सरकार को सीधे चुनौती दी जा रही है।