इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच की चल रही जोरो शोरो से तैयारियां

आबिद कामदार

Indore। शहर में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच की प्रारंभिक तैयारिया चल रही है। इसको लेकर स्टेडियम में साफ सफाई से लेकर ग्राउंड का लेवलीकरण किया जा रहा है। गौरतलब है की इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें 24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

Read More : चौदह साल बाद अनिल अंबानी ने पत्नी के साथ किए महाकाल दर्शन, बोले वनवास खत्म हुआ

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच की चल रही जोरो शोरो से तैयारियां

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच की चल रही जोरो शोरो से तैयारियां

नई कुर्सियों से लेकर नंबरिंग की जा रही

स्टेडियम में कई पुरानी कुर्सियों की हालत धूप और बारिश के कारण खराब हो जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा पुरानी और टूटी कुर्सियों के स्टैंड और कुर्सियां बदली जा रही है। वहीं धूप में कुर्शियो के नंबर मिटने की वजह से उनकी नंबरिंग फिर से की जा रही है।

Read More : हूबहू दीपिका पादुकोण की कार्बन कॉपी है ये वायरल गर्ल, जिसके हॉट मूव्स उड़ा रहें लोगों के होश

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच की चल रही जोरो शोरो से तैयारियां

पिच मरम्मत से लेकर गड्ढों में मिट्टी भरकर किया जा रहा समतल

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को होने वाले वनडे मैच की चल रही जोरो शोरो से तैयारियां

स्टेडियम में पिच मरम्मत से लेकर घांस कटाई, गड्ढों को समतल करना और अन्य साफ सफाई की जा रही है। वहीं जालियों और अन्य चीजों पर कलर कर उन्हें आकर्षक रूप दिया जा रहा है।