महापौर ने पार्षद अनवर कादरी को पद से हटाने का रखा प्रस्ताव, BJP पार्षदों के समर्थन से हुआ पारित, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने खूब किया हंगामा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 9, 2025

इंदौर नगर पालिका निगम परिषद की बैठक में अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। यह प्रस्ताव महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रखा, जिसे भाजपा के पार्षदों का पूर्ण समर्थन मिला। महापौर ने कहा कि कोई पार्षद अगर फरार है और जेल में रह रहा है, तो उसकी सदस्यता बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। वहीं, जेल से भेजा गया उनका उत्तर केवल भावनात्मक था और वास्तविक तथ्यों से मेल नहीं खाता।


उन्होंने कहा कि कादरी पर आरोप समय-समय पर लगते रहे हैं और ये साबित भी हुए हैं, लेकिन लव जिहाद के मामले में कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार से, क्या उनकी पार्टी लव जिहाद के समर्थन में है। प्रस्ताव पेश होने से पहले ही कांग्रेस के पार्षद सदन छोड़कर चले गए और बाहर धरने पर बैठ गए।

सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेस पार्षदों का विरोध

इसके पहले, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सड़कों की खराब स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जोरदार विरोध किया। वे सदन की कार्यवाही के दौरान आसंदी के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। पार्षद सड़क की बदहाली दर्शाती तख्तियां लेकर सदन में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया।

पार्षद राजू भदौरिया ने सदन में महात्मा गांधी की तस्वीर न होने पर प्रश्न उठाया, जिस पर सदन में बहस छिड़ गई। बाद में उन्होंने सभापति मुन्नालाल यादव को गांधी जी की तस्वीर भेंट की।

पार्षद फौजिया शेख अलीम ने उठाया BRTS मुद्दा

सम्मेलन नगर निगम मुख्यालय के श्री अटल बिहारी बाजपेयी परिषद सभागृह (अटल सदन) में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद फौजिया शेख अलीम ने BRTS से संबंधित मुद्दा उठाया, जिस पर पहले राजेंद्र राठौर और बाद में महापौर ने अपना उत्तर प्रस्तुत किया।