प्री-वेडिंग शूट करना पड़ा भारी, ऑपरेशन थेटर में मंगेतर के साथ की थी फेक सर्जरी, डॉक्टर बर्खास्त

ravigoswami
Published on:

शादी के लिए प्री-वेडिंग शूट देशभर में काफी प्रचलन में है। ऐसे मे कपल कई तरीके अपनाते है । ऐसा ही ममला कर्नाटक से आया है,जहां चित्रदुर्ग जिले के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने पर बर्खास्त कर दिया गया। बता दें डॉक्टर ने अपनी मंगेतर के साथ (OT) में फेक सर्जरी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, प्री-वेडिंग शूट का वीडियो बुधवार (7 जनवरी) का है। वीडियो में डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फेक ऑपरेशन करते नजर आए। इस दौरान कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे थे। हालांकि मरीज नकली था, जिसे फोटोशूट के लिए लाया गया था।

मामले की जानकारी जैसे ही सरकार को लगी हेल्थ मिनिस्टरी ऐक्सन में आई और मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने घटना को लेकर डॉक्टर को फटकार लगाई। इतना ही नही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- सरकारी हॉस्पिटल लोगों की देखभाल के लिए होते हैं न कि पर्सनल काम के लिए। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट करने वाले डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है।

वही घटना की जानकारी देते हुए चित्रदुर्ग जिला के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर को एक महीने पहले नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया गया था। जिस ऑपरेशन थिएटर में प्री-वेडिंग शूट किया गया, उसका इस्तेमाल सितंबर से नहीं हो रहा है। फिलहाल वहां पर मरम्मत का काम चल रहा था।