इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जुनून सारे शहर में चढ़ा है, कहीं प्रवासी भारतीयों के लिए बेहतर खाने की व्यवस्था हो रही है, तो कई उनके लिए खास ऑफर लेकर आ रहे है। जब भी विदेशों में कोई त्योहार होते हैं तो एनआरआई हमारे ट्रेडिशन में नजर आते है इसी को ध्यान में रखकर शहर में एक दुकान पर खास लहंगा, चुन्नी, और अन्य आभूषण लाए गए हैं। दुकान संचालक ने बताया कि हम एनआरआई को वेलकम किट भी देंगे।
एनआरआई के लिए है 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट
एनआरआई के लिए 20 प्रतिशत छूट वाले इस लहंगे और आभूषणों के स्टोर पर बनारसी लहंगा, जयपुरी लहंगा, राजस्थान का खास बंदेज, जरदोसी,मिरर, गोटा पत्ती, सेल्फप्रिंट, बंधिनी पैटर्न आदि उपलब्ध है