इंदौर (Indore News) : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) टीम ने कंपनी को आत्म निर्भर बनाया है। बिलिंग साफ्टवेयर, बिलिंग सिस्टम, काल सेंटर 1912, ऊर्जस सेवाओं को अत्याधुनिक तरीके से संचालित करने, काल बैंक रिक्वेस्ट सुविधा देने, जीआईएस से उपभोक्ताओं को जोड़ने आदि के मामले में कंपनी की आईटी टीम ने सबसे अच्छा कार्य किया है। इसकी जानकारी कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी टीम ने प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर को दी।
मंगलवार को श्री तोमर ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने स्काडा कंट्रोल रूम, डाटा सेंटर, ऊर्जस एप कंट्रोल सेंटर, एनजीबी की टीम के कार्यों का भी निरीक्षण किया। श्री तोमर ने कर्मचारियों, अधिकारियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और सूचना प्रौद्योगिकी टीम को कंपनी हित में श्रेष्ठतम कार्य करने का आह्वान भी किया।
श्री तोमर ने कहा कि कंपनी की आईटी टीम ने मप्रपक्षेविविकं को आत्म निर्भरता दी है। इससे प्रति वर्ष बिजली कंपनी व मप्र सरकार के करोड़ों रूपए बच रहे हैं। आईटी टीम के समर्पित भाव से कार्य करने से मिली सफलता के बाद हमें अब आईटी संबंधित के कार्य के लिए दिल्ली, पूना, बैंग्लुरू की तरफ दौड़ नहीं लगाना पड़ती हैं। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया, अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पाटौदी, अधिकारीगण सर्वश्री गौतम कोचर, राजेश हरोड़े, आशीष तिवारी, पारस जैन, विभोर पाटीदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।