रामनवमी पर ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया यूज़र्स इस वजह से कर रहे जमकर ट्रोल

anukrati_gattani
Published on:

रामनवमी पर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का यह पोस्टर रिलीज़ हुआ। यह मोस्ट अवेटेड फिल्म जो की रामायण पर बन रही है। काफी टाइम से इस फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास राम का किरदार निभाने वाले है। जबकि कृति सैनन सीता माता का रोल निभा रही है। वही सैफ अली खान इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले है। यह फिल्म ओम राउत बना रहे है। आज रामनवमी के दिन आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी कर दिया है। वही, फिल्म की रिलीज़ होने की भी डेट का ऐलान कर दिया गया है। वही, आज सोशल मीडिया पर फीलम का पोस्टर बहुत ट्रोल हुआ।

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर आदिपुरुष के पोस्टर को आज रामनवमी के पावन मौके पर शेयर करते हुए लिखा-

“मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम”

इस पोस्टर में भगवान श्री राम का किरदार निभाते हुए प्रभास नज़र आ रहे है, वहीं माता जानकी के किरदार में कृति सैनन, वहीं लक्षण के रूप में सनी सिंह, और हनुमान के किरदार को देवदत्त नाग दिखाई दे रहे हैं जो श्रीराम और माता सीता को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में भगवान श्री राम के गुणों को दर्शाया गया है। यह फिल्म हमारे धर्म और बलिदान को दर्शाएगी।

 

सोशल मीडिया पर पोस्टर जैसे ही रिलीज हुआ, तुरंत ही लोगो ने पोस्टर पर कुछ न कुछ लिखना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा प्लीज रहने दो क्यों कल्चर का मजाक बना रहे हो। वही एक और ने लिखा लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रैप पहन रखी है। यह सभी कॉमेंट्स एक्टर प्रभास की पोस्ट पर आए।