लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द, अस्पताल में कराया भर्ती

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 19, 2023

राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता व बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द होने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें पटना के मेडीवर्सल अस्पताल में ले जाया गया हैं। वहां डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप किया फिलहाल में करीब आधे घंटे से अस्पताल में ही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तेज प्रताप यादव अपने आवास में थे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। दर्द ज्यादा होता देख उन्हें आनन फानन में पास के कंकड़वाल स्थित मेडीवर्सल अस्पताल में ले जाया गया।