इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय मनीष कपूरिया द्वारा असामाजिक तत्वों व आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-03, इन्दौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03, इन्दौर राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त, हीरानगर इन्दौर धैर्यशील येवले के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर क्षेत्र के बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी हीरानगर दिलीप पुरी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा थाना हीरानगर इन्दौर क्षेत्र के आदतन बदमाश विक्की उर्फ विक्रम निमजे उम्र 36 साल निवासी 52 टापू नगर जिला जिसके विरुद्ध कुल 05 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, बदमाश के द्वारा दिनांक 07-10-2020 की रात्रि में थाना क्षेत्र में आशु उर्फ कमलेश पिता अशोक हंसारी की हत्या के उद्देश्य से अन्धाधुंध गोलिया चलाने एवं क्षेत्र में लगातार अपराध कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था भंग की जा रही थी। उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों से पीड़ित क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु बदमाश विक्की उर्फ विक्रम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु जिला दण्डाधिकारी, जिला इन्दौर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी द्वारा बदमाश विक्की उर्फ विक्रम का रासुका के अंतर्गत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । उक्त वारंट की तामिली के दौरान् थाना हीरानगर मे पदस्थ उप निरी. कमल किशोर द्वारा उक्त बदमाश विक्की उर्फ विक्रम निमजे को रासुका 1980 धारा 3(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया बाद बदमाश को केन्द्रीय जेल दाखिल किया जायेगा।
Also Read: Bhopal: नौकरी मांग रहे बेरोजगारों को पुलिस ने सडक पर घसीटा, विपक्ष ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर दिलीप पुरी, उनि कमल किशोर, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. इमरत यादव, सैनिक मुद्रिका तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।