जहरीली हुई एमपी की हवा, ये शहर है सबसे ज्यादा प्रभावित

Share on:

एमपी की हवा भी तेजी से ख़राब होती जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दिनों प्रदेश के कई शहरों में हवा एक दम जहरीली होती जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, ग्वालियर, कटनी और सिंगरौली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित बताई जा रही है। वहीं भोपाल के साथ कई शहरों की हवा भी गंभीर बताई जा रही है।

Also Read – Bhopal : डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता के लिए वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले सम्मानित

जानकारी के मुताबिक, एमपी में इन दिनों हवा की गुणवत्ता में कोई सुधर नहीं दिख रहा है। चार शहरों की हवा सबसे खराब बनी हुई है। इनमें सिंगरौली की हवा सांस लेने लायक तक नहीं बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यहां की हवा अब भी सबसे ज्यादा खराब है। बता दे, सिंगरौली का पीएम 2.5 का स्तर 322 पर है, जो बेहद खराब स्थिति का माना जा रहा है।