बीते लंबे समय से अस्पताल में उपचाररत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मंगलवार रात करीब 8:35 बजे अंतिम सांस ली। इस बात कि जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्विटर के माध्यम से अपने पिता के निधन की ख़बर को सार्वजनिक किया। बता दें कि 74 वर्षीय केंद्रीय मंत्री पिछले कुछ समय से बीमार थे और हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन भी किया गया था। चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पापा। अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…
आपको बता दे, उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर कई बड़े बड़े दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया। आज उनका पार्थिव शरीर पटना 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर लाया गया है। इस दौरान वहा पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी भी कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच गए है। पीएम मोदी ने हाल ही में रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।