PM Modi Ahmedabad Live: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने गुजरात के अहमदाबाद खेल महाकुंभ(Khel Mahakumbh in Ahmedabad) का उद्धघाटन किया। ये आयोजन सरदार पटेल स्टेडियम में चल रहा हैं। जिसमें प्रधानमंत्री ने गुजरात के युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा हैं कि मेरे सामने युवा जोश का सागर मौजूद हैं। गुजरात के नौजवान आसमान छूने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये आयोजन गुजरात की शक्ति का महाकुंभ हैं लेकिन इसका आयोजन दो साल बाद हो रहा हैं।
मोदी ने कहा कि हर खेल में हमारे युवा आज कमाल कर रहे है। खेल महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि मेरे सपने का बीज आज वटवृक्ष बना हैं। जहाँ वैश्विक खेलों में भारतीय अपना जलवा बिखेर रहे है, वहीं खिलाड़ियों को सरकार भी मदद दे रही है। PM ने कहा कि टोक्यो ओलम्पिक में पहली बार भारत ने 7 मैडल जीते है।
खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ा फैक्टर थी।
खिलाड़ियों की सारी प्रतिभा परेशानियों से जूझने में ही निकल जाती थी।
उस भंवर से निकलकर भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं।
गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2022
खिलाडी देश का परचम दुनिया में लहरा रहे है। उन्होंने कहा कि न हिन्दुस्तान रुकने वाला है न हिन्दुस्तान थकने वाला है मुझे मेरे देश की युवाशक्ति पर पूरा भरोसा है।
मेरी आप सब युवाओं के लिए भी सलाह है- सफलता के लिए कभी कोई शॉर्टकट मत खोजिएगा!
सफलता का केवल एक ही मंत्र है- ‘Long term planning, और continuous commitment’.
न एक जीत कभी हमारा आखिरी पड़ाव हो सकती है, न एक हार: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 12, 2022