PM Kisan: 30 सितंबर से पहले निपटा ले यह काम, वरना नहीं मिलेगा 15वीं किस्त का पैसा!

Deepak Meena
Published on:

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ आज देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं, जिसके तहत किसानों को साल में तीन किस्त के माध्यम से 6000 दिए जाते हैं बता दें कि साल 2019 में शुरू हुई इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कुछ हद तक राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत की है जिसमें अब तक 14 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है और जल्द ही 15वीं किस्त भी आना है लेकिन लगातार बढ़ रहे फ्रॉड को देखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर पीएम किसान सम्मन निधि योजना में अपडेशन किया जाता है।

ऐसे में आप भी आने वाली किस्त में किसी भी तरह की कोई रुकावट ना हो इसलिए 30 सितंबर से पहले ई केवाईसी जरूर करवा ले नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है। बता दें कि, आप किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए पीएम किसान मोबाइल ऐप में ‘फेस ऑथेंटिकेशन फीचर’ के साथ, दूरदराज क्षेत्रों के किसान अब घर बैठे बिना ओटीपी, फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के आवेदन भी शुरू हो चुके हैं जो किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और पात्र हैं तो वह ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं ताकि उन्हें आने वाले दिनों में सरकार की तरफ दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त हो सके।