Petrol Diesel Price: क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना है आज का रेट

Pinal Patidar
Published on:

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। तेल कंपनियों ने आज 30 नवंबर 2022 के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल के प्राइस बढ़ोतरी के बाद 83.88 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।

वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात करें तो यह बढ़कर 79.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आज पेट्रोल-डीजल प्राइस में कोई बदलाव दर्ज किया गया है या नहीं। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस (Petrol-Diesel Price) अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। वहीं कुछ शहरों में प्राइस में बदलाव दर्ज किया गया है।

Also Read – Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी उज्जैन से गुजरात के लिए रवाना, यात्रा को उज्जैन में एक दिन का विश्राम

दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले कई महीनों से पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक आज, को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।