आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जाने क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री

Share on:

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उछाल आ रही है। जिसके चलते रविवार को पेट्रोल के दाम में 28 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के चलते लगातार पांचवें दिन बढ़ाई गई तेल की कीमत के बाद मुंबई में पेट्रोल 90 के पार और डीजल 80 रुपये के पार पहुंच गई है।

वही केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनावों और दुनिया के कुछ अन्य देशों में चल रहे आंतरिक संघर्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, ‘तेल की कीमतों में इन दिनों इसलिए उछाल आया है क्योंकि हाल में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हुए हैं जबकि कुछ देशों में आंतरिक संघर्ष चल रहा है। इसलिए, दुनिया और भारत में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

https://twitter.com/ANI/status/1335532380593872896?s=20

उल्लेखनीय है कि, पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 वही, पेट्रोल की कीमत 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये हो गई। इसी कड़ी में आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 89.78 रुपये से बढ़कर 90.05 रुपये और डीजल की कीमत 79.93 से बढ़कर 80.23 रुपये हो गई है।