मूसलाधार बारिश से त्रस्त हुई इंदौर की जनता, पानी में बह गई दर्जनों गाड़ियां

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 9, 2022

Indore: इंदौर में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. अलग-अलग इलाकों में कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश का दौर देखा जा रहा है. शहर के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में झमाझम बारिश हुई. रात 8 बजे के बाद शुरू हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहता दिखाई दिया. हालात यह हो गए कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया.

8 बजे से बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. इस बारिश ने शहर को पूरी तरह से जाम कर दिया. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले 2 दिनों से कभी उमस कभी धूप तो कभी हल्की बारिश का दौर देखा जा रहा था. मंगलवार को भी दिन में मौसम ऐसा ही रहा लेकिन रात 8 बजे बाद बरसे बादलों ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. तेज बारिश के साथ बिजली भी कड़कती दिखाई दी. मूसलाधार बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार एक ही स्पीड में पानी बरसता रहा.

Must Read- देश में फिलहाल नए आईआईटी नहीं होंगे स्थापित, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी

इस साल की इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने जनजीवन को पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त कर दिया. पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण निचले इलाकों के साथ-साथ चौराहों पर भी जलजमाव देखा गया. वर्तमान प्रत्याशी के प्रजापत नगर में झमाझम हुई बारिश की वजह से 2 से ज्यादा कार और दर्जनभर लगभग गाड़ियां बह गई. पूरे शहर में बारिश से बुरा हाल देखा जा रहा है.

मौसम विभाग की मानें तो अगस्त में 272.7 मिमी यानी 11 इंच तक औसत बारिश होती है. लेकिन इस बार 9 दिनों में ही 10 इंच बारिश हो चुकी है. आने वाले 4 दिनों तक इसी तरह की बारिश होने की संभावना जताई गई है.