देश में फिलहाल नए आईआईटी नहीं होंगे स्थापित, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी

Share on:

No New IIT Proposal: शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नई घोषणा की है. मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि कोई भी नया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी की स्थापना करने का कोई भी प्रस्ताव फिलहाल नहीं है. लोकसभा में एक लिखित प्रश्न आया था जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने बताया कि फिलहाल देश में कोई नया IIT स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

वर्ष 2014 15 के बजट में आंध्रप्रदेश केरल छत्तीसगढ़ जम्मू कश्मीर और गोवा में 5 नए आईआईटी की स्थापना करने की घोषणा की गई थी. 2015-16 के बजट में कर्नाटक में एक आईआईटी की स्थापना और इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद को आईआईटी में अपग्रेड किए जाने की घोषणा हुई थी

Must Read- सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बंपर फायदा, इस महीने खाते में आएगा इतना पैसा

सरकार का कहना है कि तिरुपति और पलक्कड़ में 2015 में नए आईआईटी अपना शैक्षणिक सत्र शुरू कर चुके हैं और जम्मू गोवा धारवाड़ भिलाई में 2016 में ही आईआईटी शुरू हुए हैं उत्तर प्रदेश कानपुर और वाराणसी में आईआईटी चालू है.

लगभग 1411.80 करो रुपए की लागत से सरकार ने अस्थाई परिश्रम से छह आईआईटी के संचालन को मंजूरी दी थी और इन परीक्षणों की स्थापना के लिए 7002.42 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी. अब सरकार ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल नए आईआईटी स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है.