Pension : बस 42 रुपए जमा कर पाए 1,000 रुपए महीना, ये है खास स्किम

Ayushi
Published on:

Pension : पेंशन लोगों को एक मासिक आय देती है। कोरोना महामारी के बाद से ही सरकार कई पेंशन योजना चला रही है। इन्हीं में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है अटल पेंशन योजन के बारे में –

Atal Pension Yojana : आपको बता दे, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) युवाओं और महिलाओं को इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। दरअसल, आर्थिक सर्वे पेश करने के बाद ये पता चला है कि सितंबर 2021 तक इस योजना से जुड़ने वाले लोगों में से 43 फीसदी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। वहीं पहले इस आयु वर्ग की अटल पेंशन योजना में 29 फीसदी थी।

वहीं महिलाओं की बात करें तो मार्च 2016 में महिलाओं की भागीदार 37 फीसदी थी। जो सितम्बर में 2021 आते-आते बढ़कर 44 फीसदी हो चुकी है। वहीं सर्वे में पता चला है कि 1,000 रुपए हर महीना पेंशन को ज्यादा लोग अपना रहे हैं। बता दे, 2016 में 1,000 रुपए महीने वाली पेंशन के विकल्‍प को 38 फीसदी लोगों ने चुना था। जो अब 78 फीसदी हो चुका है। दरअसल, 2,000, 3,000 और 4,000 रुपए वाली योजना सिर्फ 8 फीसदी लोगों ने ही चुना है। बाकियों ने 1000 वाली पेंशन को अपनाया है।

Must Read : बिकिनी पहन Sara Ali Khan ने स्पॉट गर्ल संग की ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग हुए हैरान

ये है अटल पेंशन योजना –

अटल पेंशन योजना में 18 साल से ऊपर के लोग निवेश कर सकते है। ऐसे में इन लोगों को हर महीने बस 42 रुपए जमा करना होगा। जिसके बाद 60 साल की उम्र के बाद उन्हें 1000 रुपए पेंशन हर महीने मिलेगी। इसके अलावा 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपए पेंशन जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी। बता दे, उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में इजाफा होता है। ऐसे में यदि 40 की उम्र में कोई इस पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो उसे 1 हजार रुपए मिलेगा लेकिन उन्हें 291 रुपए जमा करवाना होगा। वहीं 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के लिए 1,454 रुपये जमा कराने होंगे।