Pension Plan: बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन न लें, मिलेगी तगड़ी रकम, मैक्स लाइफ की ये स्किम करेगी मदद

ShivaniLilahare
Published on:

Pension Plan: बुढ़ापे में हर किसी को व्यक्ति को एक आय की जरूरत होती है क्योंकि वह उस टाइम काम करने के लायक नहीं होते। सभी लोग चाहते है कि उनका बुढ़ापा आराम से बीते। आजकल कई लोग सभी स्थिति जानकर अपने भविष्य के लिए बचत करने शुरू कर देते है। आज हम आपको मैक्स लाइफ के एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे है। जिसमे हम आपको इसके खास तीन प्लान के बारे में बताने जा रहे है।

मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान

यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन-पार्टिसपेटिंग इंडिविजुअल जनरल एनुइटी सेविंग प्लान है। जो आपको ज़िंदगी भर एक निर्धरित इनकम प्रोवाइड करवाता है। इसमें आप प्रीमियम राशि के भुगतान के लिए ऑनलाइन विकल्प का चयन भी कर सकते है। पॉलिसिहोल्डर पेआउट के लिए मासिक, छमाही, त्रिमाही या वार्षिक का ऑप्शन का चयन कर सकते है। पेंशन की राशि के प्रीमियम निवेश पर निर्भर करती है।

मैक्स लाइफ फोरेवर यंग पेंशन प्लान

यह पालन निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी देता है। यह एक यूनिट लिंक्ड नॉन पार्टिसपेटिंग इंडिविजुअल पेंशन प्लान है। इस प्लान में पेंशन के समय को चुनने की सुविधा प्राप्त होती है। साथ में पार्टनर केयर राइडर की सुविधा भी उपलब्ध है, जो आपके जीवनसाथी के काम आएगा।

मैक्स लाइफ परफेक्ट पार्टनर सुपर प्लान

यह एक नॉन लिंक पार्टिसपेटिंग इंडिविजुअल लफ़े इंश्योरेंस सेविंग प्लान है। इसके अंतर्गत पॉलिसिहोल्डर के जीवनसाथी को आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलता है। इसमें रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन मिलती है। इस प्लान में साथ में बोनस और प्रीमियम राइड छूट की सुविधा भी मिलती है।