Paris Olympics 2024: रेसलिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे अमन सहरावत, पेरिस ओलंपिक में भारत एक और पदक के करीब

srashti
Published on:

Paris Olympics 2024: झज्जर के इस पहलवान ने पेरिस में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम बात कर रहे हैं अमन सहरावत की, जिन्होंने 57 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमन सहरावत ने अल्बानियाई पहलवान को 12-0 से हराया। इस जीत के साथ अमन अब पदक से एक कदम दूर हैं। अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंच गए तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और अगर वहां भी जीत गए तो गोल्ड मेडल उनका हो जाएगा।

अमन सहरावत का कुश्ती करियर कई उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा हुआ है। 21 साल के इस पहलवान ने अपनी उम्र के छोटे से हिस्से में ही कई बड़ी प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की है। पिछले साल उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और उसी वर्ष ज़ाग्रेब में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। बुडापेस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, और 2022 में 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक भी जीता। वर्तमान में वह 57 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जहां उन्होंने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

पारिवारिक संकट और व्यक्तिगत संघर्ष

अमन सहरावत की यात्रा इतनी आसान नहीं रही। बचपन में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने कठिनाइयों का सामना किया। इन दुखद परिस्थितियों के बावजूद, अमन ने खुद को संभाला और कुश्ती में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने न केवल अपने करियर को संवारने के लिए मेहनत की, बल्कि अपनी छोटी बहन की पढ़ाई का भी खर्च उठाया।