पप्पू यादव ने पूर्णिया से भरा निर्दलीय पर्चा, कभी थामा था कांग्रेस का हाथ, कहा- ‘मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश’

srashti
Updated on:

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन का आज आखिरी दिन है, बिहार में पूर्णिया, कटिहार, बांका, किशनगंज और भागलपुर में नामांकन चल रहा है। इन पांच सीटों में सबसे अहम सीट पूर्णिया है। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल किया है।

जब वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उनके साथ मौजूद लोगों के हाथों में कांग्रेस के झंडे थे। पप्पू यादव की जुबान पर भी कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का नाम था। हालांकि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

‘पप्पू यादव ने पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था’

पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस कर दिया था। लेकिन जब इंडिया गठबंधन की सीटों का बंटवारा हुआ तो पूर्णिया सीट लालू यादव की पार्टी के खाते में डाल दी गयी। और यहां से NDA ने बीमा भारती को टिकट दिया है, तथा बीमा भारती ने पूर्णिया से अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है।

‘मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश’

नामांकन करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि यह मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश है। पूर्णिया में जाति विवाद, भ्रष्टाचार और नफरत का खात्मा करना होगा। प्रत्येक परिवार में खुशहाली लाना और गरीबी मिटाना ही मेरा संकल्प है। उनका यह दावा था कि उन्हें गांधी परिवार का आशीर्वाद मिला हुआ है। कांग्रेस परिवार उनके साथ है, और उन्होंने आगे कहा- मैं कांग्रेस के साथ हमेशा रहूंगा। और लोगो के आशीर्वाद के साथ जीतूंगा भी।

पप्पू यादव – ‘दुनिया छोड़ दूंगा, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा’

बिहार में सीट बंटवारे से पहले पप्पू यादव ने कहा था कि वह दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।उन्होंने कहा था की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भरोसा मेरे साथ है, अब फैसला कांग्रेस को करना है। इसके बाद बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया और महागठबंधन ने पप्पू यादव को हटा दिया।

‘पूर्णिया सीट पर 40 साल से कोई महिला उम्मीदवार नहीं’

इंडिया गठबंधन की ओर से बीमा भारती पूर्णिया सीट से उम्मीदवार है, एक लम्बे आरसे के बाद कोई महिला उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ रही है। इससे पहले इस सीट से कांग्रेस की ओर से माधुरी सिंह ने चुनाव लड़ा था।