पंचायत निर्वाचन 2021-22: चौथे दिन 106 उम्मीदवारों ने जमा किये नामांकन

Share on:

इंदौर 16 दिसम्बर, 2021
इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन जमा करने के सिलसिला जारी है। नामांकन जमा करने के चौथे दिन आज गुरूवार को 106 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इनमें से 5 नामांकन पत्र जनपद सदस्य के लिये 90 नामांकन पत्र सरपंच पद के लिये तथा 11 नामांकन पत्र पंच पद के लिये जमा हुये है।

ALSO READ: Indore: लोगों से लिफ्ट मांग कर सामान लूटने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) का कार्य 21 दिसम्बर को किया जायेगा। अभ्यर्थी 23 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। आगामी 6 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। जिले में जिला पंचायत सदस्य के 17, जनपद पंचायत सदस्यों के 100, सरपंचों के 309 तथा पंचों के 4 हजार 360 पदों के लिये निर्वाचन होना है।