Indore: लोगों से लिफ्ट मांग कर सामान लूटने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

इंदौर -दिनांक 16 दिसंबर 2021-
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार एवं इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप आयुक्त इन्दौर झोन 3,4 श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उप आयुक्त इन्दौर झोन– 4 श्री राजेश व्यास व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर दिशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक वर्ष से फरार दो शातिर चोरों को पकड़ा गया है।

ALSO READ: Indore: तरक्की पर है इंदौर के बिजली कॉल सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की प्रशंसा

थाना क्षेत्र के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी जूनी इंदौर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में थाना जूनी इंदौर के प्रकरण क्रमांक 498/20 धारा 379 भादवि, जिसमें दिनाक 04.11.2020 को फरियादी सादाब खान पिता कादीर खान उम्र 29 साल निवासी 1 आनंद मार्ग जिला धार को एक व्यक्ति ने लिफ्ट लेकर फरियादी के साथ मोटर सायकल पर पीछे बैठकर फरियादी बैग में रखे 56000 रुपये चुरा लिए थे। जिस पर से थाना जूनी इन्दौर पर उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना में जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु कार्यवाही की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस टीम ने सतत प्रयास करते हुए बड़ी मशक्कत के बाद 2 शातिर चोर 1. चमन पिता गणेश लखेना (जायसवाल) उम्र 27 साल निवासी ग्राम ओझर तहसील राजपुर थाना नागलवाड़ी जिला बड़वानी हाल 302 दिवाकर पैलेस महावीर नगर कनाड़िया रोड इन्दौर, 2. गौतम पिता जगन्नाथ यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम ओझर तहसील राजपुर थाना नागलवाड़ी जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया गया।

जिनसे पूछताछ पर खुलासा हुआ की शातिर चोर नागरिको की मानवीयता के साथ खिलवाड़ करते थे एवं भोले भाले नागरिको से लिफ्ट मांगते थे। बदमाश कालेज के स्टुडेंट की तरह पीछे बैग टांगकर इनोसेंट होकर लिफ्ट मांगकर गाड़ी पर बैठ जाता था एवं दूसरा उनको फोलो करता था। जो नागरिक उनकी मदद करते थे उन्ही का सामान रुपया आदि चुरा लेते थे और चकमा देकर दूसरी मोटर सायकल से फरार हो जाते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो स्ट्रीम MP 46 MU 8062 भीं जप्त की गई है। आरोपियो से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्य मे वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर निरी अभय नेमा, उनि प्रदीप यादव, सउनि शिवनंदन सिंह सेंगर, आर. 3125 रामप्रसाद, मआर. 4171 अनु की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।