टीम इंडिया के फैन बने पाक अभिनेता, बोले ‘दुनिया की ज्यादातर क्रिकेट टीमों…’

ravigoswami
Published on:

हाल ही में अपनी फिल्म ‘नायाब’ पर मशहूर पाकिस्तानी एक्टर एम. फवाद खान ने बात की। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की और उन्हें पाकिस्तानी टीम से काफ़ी बेहतर बताया। आपको बता दें की फवाद के इंडिया काफ़ी फैंस हैं।

हाल ही में येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फवाद खान की फिल्म ‘नायाब’ की स्क्रीनिंग की गई। इसमें उनकी फिल्म को लोगों का ज़बरदस्त प्यार मिला। बता दें की फिल्म ‘नायाब’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसमें एक युवा लड़की की जर्नी को दिखाया गया है जिसमे वह लड़की एक क्रिकेटर बनने के लिए काफ़ी मेहनत करती है। इस फिल्म में फवाद लड़की के भाई का किरदार निभा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से कहीं बेहतर

फवाद ने कहा की पाकिस्तान की तुलना में इंडियन क्रिकेट टीम काफ़ी बेहतर है। वो खुद भी टीम इंडिया के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इतना ही नहीं उन्होंने या=इ भी कहा की भारतीय टीम दुनिया की अधिकांश क्रिकेट टीमों से भी बेहतर है। फवाद के इस बयान ने ये साफ़ कर दिया की वो इंडियन टीम को कितना पसंद करते हैं।