पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व पीएम इमरान खान के बाद अब उनकी बेगम बुशरा बीबी को भी बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में बुशरा बीबी को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें पीटीआई के चीफ की पत्नी के खिलाफ यह एक्शन तोशाखाना केस में हुआ है। इतना ही नही अदालत ने उन पर 78.7 करोड़ रुपये रुपये का सामूहिक जुर्माना भी लगाया गया है।
आपको बता दें इमरान खान के लिए लगातार दो दिन में यह दूसरा झटका है। एक दिन पहले ही मंगलवार (30 जनवरी) को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद को साइफर मामले में 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी। वहीं इसके बाद इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने लगीं है।
दरअसल बुसरा बीवी केे पूर्व पति खावर फरीद मनेका ने दोनों के खिलाफ व्यभिचार और धोखाधड़ी से शादी करने का आरोप लगाया था। 71 वर्षीय खान और 49 वर्षीय बुशरा बीबी के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के मुताबिक विभिन्न धाराओं में इस्लामाबाद पूर्व के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश कुदरतुल्ला की अदालत में मामला चल रहा था जहां सजा सुनाई गई है।
वहीं पीटीआई संस्थापक ने दावा किया कि पीएमएल के सबसे बड़े नेता नवाज शरीफ कोर्ट के साथ एक समझौते के तहत पाकिस्तान लौट आए हैं। उन्होंने चुनौती दी कि यदि एक बार अनुमति मिली तो वे अब तक की सबसे बड़ी रैली करेंगे। खान ने दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल कमर जावेद बाजवा विपक्षी नेताओं के लिए एक समझौते की मांग कर रहे थे।