पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने एक बार फिर से पाकिस्तान की इमरान सरकार को आड़े हाथों लिया है. एक बार फिर मरयम ने इमरान सरकार की पोल खोल दी है और पाक पीएम को कठपुतली करार दिया है. मरयम ने कहा कि पाक के ‘कठपुतली’ पीएम इमरान खान अपने फोन टैप किए जाने पर अपने भीतर देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सवाल करने के लिए साहसिक नज़र आए.
मरयम ने इमरान खान पर जोरदार अंदाज में भड़कते हुए कहा है कि, ‘इस कठपुतली और चयनित प्रधानमंत्री इमरान खान में आईएसआई से यह तक पूछने की हिम्मत नहीं है कि वह उनके फोन क्यों टैप कर रही है. उन्हें आईएसआई से कहना चाहिए कि यह प्रधानमंत्री के अधीन आने वाले संस्थान का काम नहीं है.’
पाक सरकार पर प्रहार जारी रखते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने कहा कि, ‘आईएसआई, प्रधानमंत्री और उनके फोन टैप करती है. यह मेरे लिए खबर नहीं है. यदि इस कठपुतली में थोड़ी भी हिम्मत है तो उन्हें इस मुद्दे पर आईएसआई को फटकार लगानी चाहिए.’
इमरान ने दिया था यह बयान…
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मैं जो करता हूं और फोन पर किससे बात करता हूं, आईएसआई और आईबी (खुफिया ब्यूरो) इस बारे में जानते हैं.’ इस पर उनसे यह सवाल किया गया था कि क्या उनका फोन टैप किया जाना उनके लिए कोई मुद्दा नहीं बनात है ? इसके जवाब में इमरान ने कहा कि यह तो पूरी दुनिया में होता है. आगे उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा था कि अमेरिका में भी तो सीआईए भी यही करती है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार पर मरयम नवाज लगातार हमलावर है. बीते दिनों उन्होंने इमरान सरकार पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा था कि मैं जब जेल में थी तो मेरे बाथरूम में कैमरे लगवा दिए गए थे. इस ख़ुलासे से पाक की सियासत में सनसनी मच गई थी. साथ ही उन्होंने यह भी माना था कि इमरान सेना के इशारे पर सरकार चलाते हैं.