जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार वोटर लिस्ट में 25 लाख नए नाम शमिल हो सकते हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार (Hirdesh kumar) ने देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे अन्य प्रदेशों के भारतीय नागरिक भी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे अन्य प्रदेशों के भारतीय नागरिक भी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि इसके लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार ने आगे बताया कि जम्मू कश्मीर में रह रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा सकते हैं। अपडेटेड वोटर लिस्ट 25 नवंबर को जारी होगी।
Also Read-प्रवर्तन निदेशालय : ED ने कसा बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर शिकंजा, दिल्ली और यूपी के कई ठिकानों पर छापा