Optical Illusion: सावन में छिप गया रावण, तेज नजर का है परीक्षण, सिर्फ 10 सेकंड का है समय

Shivani Rathore
Published on:
Optical Illusion: सावन में छिप गया रावण, तेज नजर का है परीक्षण, सिर्फ 10 सेकंड का है समय

Optical Illusion, Brain Teaser: करोड़ों लोगों के बीच में कुछ ही ऐसे लोग होते है, जिनकी नजर बाज जैसी होती है। जो आम लोग काफी मशक्‍कत के बाद भी नहीं देख पाते है, ये लोग बड़ी आसानी से उन सब चीजों को देख लेते है। ऐसे लोगों को नजर आ बादशाह भी कहा जाता है। यदि आपको भी लगता है कि आपकी नजर सबसे तेज है और मस्तिष्‍क स्थिर तो क्‍यों ना इसका परीक्षण ही कर लिया जाएं। हम आपके लिए ऐसा चैलेंज लेकर आए है, जो इस बात का परीक्षण तो कर ही देगा कि आपकी नजर आखिर कितनी तेज है। तो चलिए शुरु करते है आज का चैलेंज।

दरअसल, आज हम आपके लिए ऑप्‍टीकल इल्‍यूजन से जुड़ी एक तस्‍वीर लेकर आए है। इस तस्‍वीर में आपको हर तरफ सावन ही लिखा हुआ नजर आ रहा होगा, लेकिन इस सावन शब्‍दों के बीच में एक रावण भी छिपा हुआ है। इसे ही तो आपको ढूंढकर दिखाना है। यदि आप नजर के बादशाह है तो ये चैलेंज आपके लिए बिल्‍कुल मुश्किल नहीं होगा। लेकिन यदि आपकी नजर और बुद्धि थोड़ी भी अस्थित है तो आपको इसे ढूंढने में काफी परेशानी हो सकती है।

10 सेकंड का ही है समय | Optical Illusion

आपको दी गई तस्‍वीर में रावण शब्‍द को ढूंढने के लिए समय का प्रतिबंध है। इसके लिए आपको पूरे 10 सेकंड का समय दिया जा रहा है। तो ढूंढिएं कहां पर रावण।

चलिए ढूंढिए! 

जल्‍दी करिए!

बस थोड़ा ही समय बचा है!…

Optical Illusion | क्‍या मिल गया रावण!

क्‍या आपको अभी तक रावण नहीं मिला तो निराश होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आप अकेले थोड़ी है, जिसे रावण शब्‍द नहीं मिला है। आपकी तरह और भी लोग है। चाहे तो आप अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भी भेजकर ये चैलेंज देकर परीक्षण कर सकते हैं। चलिए नीचे दी गई तस्‍वीर को देखिए आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।

Optical Illusion: सावन में छिप गया रावण, तेज नजर का है परीक्षण, सिर्फ 10 सेकंड का है समय
Optical Illusion: सावन में छिप गया रावण, तेज नजर का है परीक्षण, सिर्फ 10 सेकंड का है समय