आज हम आपके सामने एक बार फिर से ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़ी फोटो लेकर आए हैं। इस फोटो में दिया गया इल्यूजन काफी मुश्किल है। इसलिए आज का ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करना इतना आसान नहीं होने वाला है। आज आपको फोटो में दिख रहे इस बूढ़े आदमी की तीन बेटियों को मात्र 10 सेकेंड में ढूंढ़ के निकालना है।
जैसा की आप सभी को पता ही है कि हम लगातार अपने रीडर्स के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीर लाते रहते हैं। दरअसल, हमारा मकसद अपने एजुकेटेड रीडर्स की नॉलेज को परखना होता है। इसके अतिरिक्त हम यह भी देखते हैं कि हमारे रीडर्स की कॉन्सेंट्रेशन लेवल कैसा है और उनकी ऑब्जर्वेशन पावर कैसी है इसलिए ऑप्टिकल इल्यूजन इन सभी चीजों को चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।
सोशल मीडिया पर आजकल Optical Illusion वाली गेम खूब ट्रेंड में हैं। सोशल मीडिया पर हम हमेशा पहेलियां सॉल्व करने में लग जाते हैं, जिसमें कभी किसी छिपी हुई चीज को खोजना होता है तो कभी दो तस्वीरों के मध्य डिफ्रेंस खोजने होते हैं। ऐसी पहेलियों को सुलझाने में बेहद आनंद आता है। हम आपके लिए ठीक ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको केवल 20 सेकंड के अंदर 5 Difference को खोजना हैं। इस दी गई फोटो में 5 Difference खोजने के लिए आपको बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। चलिए फिर हम यहां आपके ब्रेन और नजरों का परीक्षण करेंगे। यहां आपके सामने जो तस्वीर हैं, यहां हम आपके लिए ऐसी दो तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आपको 5 Difference खोजने हैं।
Also Read – Optical Illusion : बूझो तो जानें! इस जंगल में कहीं छिपा है भालू, जिसे बड़े- बड़े धुरंधर भी ढूंढने में हुए फेल
क्या है तस्वीर में
यहां आपके सामने जो तस्वीरें मौजूद हैं, इन दोनों तस्वीरों में ही आपको हाथी नजर आ रहा होगा। वहीं, हाथी के आसपास आपको कुछ बच्चे खड़े नजर आ रहे होंगे। वैसे तो ये फोटो देखने में बिल्कुल एक जैसी हैं, लेकिन यदि आप एक दम ध्यान से देखेंगे तो आपको फोटो में 5 difference नजर आएंगे। क्या 10 सेकेंड के इस चैलेंज में आप खोज पाएंगे 5 difference जल्दी ट्राई करें। क्या आपने खोज लिए 5 अंतर? यदि हां, तो वास्तव में आपकी आंखें बहुत ही ज्यादा तेज हैं, लेकिन यदि आप ये 5 अंतर नहीं भी खोज पाए हैं तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस 10 सेकंड के चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी सहायता अवश्य ही करेंगे।
ये रहा जवाब
पहला अंतर आपको हाथी की सूंड के आगे खड़े बच्चे के चश्मे में नजर आ जाएग। दूसरा अंतर आपको हाथी के बाजू में खड़े पहले बच्चे की शर्ट के रंग में नजर आएगा। वहीं तीसरा अंतर आपको उस लड़के के पीछे खड़े दूसरे लड़के के सिर में नजर आएगा। अब चौथा अंतर आपको हाथी के पीछे वाले पैर में नजर आ जाएगा। वहीं, पांचवा अंतर आपको हाथी की आंख में नजर आ जाएगा।
Also Read – रानू मंडल ने एक बार फिर उड़ाया स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मजाक, यूजर्स ने जमकर ली क्लास, वीडियो वायरल