GK Questions : कौन सी ऐसी 1 सब्जी है जिसको उल्टा पढ़ा जाएं तो लड़की का नाम बनता है? बूझों तों जानें

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 15, 2025
GK Questions

GK Questions : अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल जवाब हमें देखने को मिलते हैं, जो काफी इंट्रेस्टिंग होते हैं। कई बार तो हम ही उन सवालों को सुन सोच में पड़ जाते हैं। क्योंकि वो ऐसे उलझे हुए सवाल होते हैं जिनका जवाब हमें भी पता नहीं होता लेकिन जब जवाब सुन लेते हैं तो ऐसा लगता है अरे यार ये तो हमें पता था। ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग सवाल आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। जो आम जनता के नॉलेज को बढ़ाने में तो मदद करेंगे ही साथ ही ये सरकारी परीक्षा देने वालों के लिए भी काम के साबित होंगे। चलिए जानते हैं वो कौन कौन से सवाल है जिनका उत्तर आप जानते हैं-

क्या आपको पता है इन सवालों के जवाब?

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 कहा शुरू हुई थी?

  • मलेशिया

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 72वें अध्यक्ष कौन बने हैं?

  • रणजीत कुमार अग्रवाल

36वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला कहां आयोजित किया गया था?

  • हैदराबाद

विश्व की पहली ‘हवाई टैक्सी’ सेवा का शुभारंभ किस देश में किया गया है?

  • दुबई

किसने की ‘बाल्टिक सागर’ में लगभग 1 किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवार की खोज?

  • जर्मनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया है?

  • CDS जनरल बिपिन रावत

अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम मार्शल आर्ट गतका चैंपियनशिप 2024 में किसने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है?

  • मनदीप कौर

किस विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय ‘सामुदायिक रेडियो सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया गया है?

  • अन्ना विश्वविद्यालय

हाल ही में कहाँ में ‘Rupay कार्ड’ लॉन्च किया गया है?

  • संयुक्त अरब अमीरात

आज के सवाल का जवाब

कौन सी ऐसी सब्जी है जिसको उल्टा पढ़ा जाएं तो लड़की का नाम बनता है?

  • खीरा