Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश घोषित, 19 मार्च को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर

Public Holiday : होली पर 14 मार्च को जहां अवकाश घोषित किया गया था। अब 19 मार्च को रंग पंचमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

kalash
Published:

Public Holiday : कई त्योहारों के साथ ही मार्च का महीना छुट्टियों के लिए बेहद खास माना जाता है। होली की छुट्टी के बाद अब राज्य शासन द्वारा 19 मार्च को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। 30 त्यौहार के इस महीने में लगातार स्कूल कॉलेजों को बंद रखा जाता है।

अब राज्य सरकार ने 19 मार्च को स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय में एक दिन के अवकाश घोषित किए हैं। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।

एक दिन के अवकाश घोषित

19 मार्च को प्रदेश भर में रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आर्थिक राजधानी इंदौर के अलावा उज्जैन में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इंदौर में गैर के नाम से रंग पंचमी का उत्सव मनाया जाता है। घरों से लेकर के लोग सड़कों पर आकर होली खेलते हैं ऐसे में बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहती है।

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा 

जिस कारण मध्य प्रदेश शासन द्वारा 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस दिन स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। जिसका लाभ सरकारी कर्मचारी शिक्षकों सहित छात्रों को मिलेगा।

होली पर 14 मार्च को जहां अवकाश घोषित किया गया था। अब 19 मार्च को रंग पंचमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 28 मार्च को जमातुल विद्या पर बैंकों स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है जबकि 30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 31 मार्च ईद उल फितर पर भी मध्य प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।