MP

Old Pension Scheme : कर्मचारियों को मिलेगी OPS जैसी सुविधा, एनपीएस में होगा बदलाव! लागू होंगे पुरानी पेंशन के नियम

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 17, 2025
Pension

Old Pension Scheme :  देश के लाखों कर्मचारियों को सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। अगर असर पुरानी पेंशन योजना की मांग करने वाले कर्मचारियों के लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है। एनपीएस को लेकर दो दशक से विरोध जारी है।

निर्देश जारी

Old Pension Scheme : कर्मचारियों को मिलेगी OPS जैसी सुविधा, एनपीएस में होगा बदलाव! लागू होंगे पुरानी पेंशन के नियम

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सरकार ने नई पेंशन योजना में पुरानी संस्थाओं को सुविधा देने के आदेश दिए हैं। केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक को एनपीएस पेंशन मामले को पुरानी पेंशन योजना के समान तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं।

18 दिसंबर 2023 को जारी आदेश में यह सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जारी किए कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को समय पर पेंशन का भुगतान किया जा सके। 12 मार्च के कार्यालय ज्ञापन में वेतन और लेखा कार्यालय से आदेश का पालन करने का आग्रह भी किया गया है।

निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश

कुछ मामले में PAO एनपीएस मामले को जमा करते समय 3 प्रति जमा कर रहे हैं। नए निर्देश के अनुसार उन्हें केवल अब दो प्रति जमा करनी है एक पेंशनर की और दूसरे वितरण की, जिससे देरी से बचा जा सकेगा। प्राधिकरण ने अपने आदेश के मद्देनजर सभी सीसीए CA और AG से अनुरोध किया है कि वह अपनी नियंत्रण में आने वाले PAO को 18 दिसंबर 2023 को CPAO द्वारा जारी किए गए है।

OM में दिए गए दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए निर्देश दे। इससे अधिकृत बैंकों के सभी CPAO से भी अनुरोध किया गया कि कार्यालय द्वारा जारी OM और संबंध के बाद के आदेश को ध्यान से पढ़े और उसके अनुसार कार्य का संचालन करें।