ऑपरेशन प्रहार: 1 करोड़ कीमती एमडी ड्रग्स के फरार 2 तस्कर चढ़े इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Indore Crime Branch

इंदौर। मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ “ऑपरेशन प्रहार”(Indore Crime Branch) चलाया जा रहा है।

उपरोक्त संबंध में पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त अपराध नगरीय निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध नगरीय श्री गुरूप्रसाद पाराशर के द्वारा थाना प्रभारी अपराध शाखा श्री धनेन्द्र सिंह भदौरिया को समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे एवं ड्रग्स माफिया की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

must read: क्रॉईम ब्रांच की गिरफ्त में चरस की तस्करी करने वाला आरोपी

इसी अनुक्रम में थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध मादक पदार्थ के संबंध में असूचना सकंलन हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में दिनांक 06/08/2021 को थाना अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी अय्युब उर्फ मारसाहब को 1 किलो 100 ग्राम एम.डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर अपराध क्र 22/2021 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंचीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

क्राईम ब्रांच की टीम ने इस कडी में कार्यवाही करते मुखबीर तंत्र के माध्यम से सुचना मिली की थाना हाजा के अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 8/22, 8/29 एन डी पी एस एक्ट में फरार आरोपी राजु व रवि पटेल ब्रीज रेल्वे स्टेशन के पास दिखे है जिस पर टीम द्वारा फरार आरोपियो 1. रवि पिता एस.शंकर उम्र 50 साल निवासी 65 मर्फी नगर एन.जी.ओ कॉलोनी पालनकोटे तिरलनवैली तमिलनाडू 2. राजेश उर्फ राजु पिता सुब्रमण्यम उम्र 64 साल निवासी राजु नगर फर्स्ट क्रास स्ट्रीट वाणाग्राम चैन्नई को पटेल ब्रीज रेल्वे स्टेशन के पास इंदौर से गिरफ्तार किया गया।

must read: Pension: जल्द से जल्द निपटा लें ये ज़रूरी काम, रुक सकती है आपकी पेंशन

उक्त आरोपियों पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) महोदय द्वारा 3000-3000 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था । दोनो आरोपियों से प्रकरण में पुछताछ की जा रही है ।