क्रॉईम ब्रांच की गिरफ्त में चरस की तस्करी करने वाला आरोपी

Ayushi
Published on:

इंदौर : पुलिस आयुक्त इंदौर (Police Commissioner Indore) नगर हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में नशे का कारोबार करनें वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा नशे का कारोबार करनें वालों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्राँच को मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मच्छी बाजार शौचालय के पास अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने के लिये खडा है ।

Must Read : MPPSC 2022 : 692 पदों पर निकली भर्तियां, ये है आवेदन की आखरी तारीख, इतनी होगी सैलरी

सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्राँच व थाना पंढरीनाथ की टीम मौके पर पहुँची व वहाँ से एक संदिग्ध आरोपी जुनेद उर्फ जुबेर नालिया पिता शब्बीर निवासी कडावघाट, इंदौर को घेराबंदी कर पकडा जिसकी विधिवत तलासी लेते आरोपी के कब्जे से अवैध रुप से 100 ग्राँम अवैध मादक पदार्थ(चरस) व नगद जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पंड्रीनाथ में अपराध धारा स्वापक औषधी और मनप्रभाव पदार्थ की धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की गोपनीय अपराधिक सूचना या अवैध मादक पदार्थ संबंधी सूचना पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल के मोबाइल नंबर 7587632008 पर सीधे कॉल कर के भी दे सकता हे।